
ना सोना मांगू, ना मांगू चाँदी
तेरा चेहरा मैं तकता रहूं
ना हिरा मांगू, ना मांगू मोती
तेरा चेहरा मैं तकता रहूं
तू आ तू आ… रूह-ए-पाक खुदावंद आ
1. से बाप तू ज़ाहिर हो, जलाल में ज़ाहिर हो
मेरा चेहरा, मुनव्वर हो…
2. रकाबुल्लफराज़ तु, कदीमुलायाम तु
रूप तेरा, नुमाया हो…
3. ना खोजू तेरा हाथ, बस हो लू तेरे साथ
इस घर में, मसीहा हो…