Mera Khudavand Mera Masiha | मेरा खुदावन्द मेरा मसीहा Hindi Lyrics.

मेरा खुदावन्द, मेरा मसीहा Publisher- Stephan Palekar Song Lyrics

मेरा खुदावन्द मेरा मसीहा...

मेरा खुदावन्द, मेरा मसीहा
कितना भला है, जिन्दा खुदा है
दिल भी है तेरा, जां भी है तेरी
तू रास्ता है, जिन्दा खुदा है…

1. पूजते - पूजते, चूमते - चूमते
चाहत में तेरी, निकले ये दम
सांसे है तेरी, सोचे है तेरी
तू शहनशाह है, जिन्दा खुदा है…

2. प्रस्तस की माला, तेरे लिए है
मेरे मसीहा, मेरे प्रभु
दम - दम है यीशु, संग - संग है यीशु
तू दिल रूबा है, जिन्दा खुदा है…

3. साजन की बातों में, खूशबू लहू की
साजन के हाथों में, मेरी छबी
साजन है मेरा, यीशु मसीहा
मर के जिया है, जिन्दा खुदा है…

मेरा खुदावन्द, मेरा मसीहा
कितना भला है, जिन्दा खुदा है
दिल भी है तेरा, जां भी है तेरी
तू रास्ता है, जिन्दा खुदा है…