dekho - dekho koee aa raha hai hindi lyrics | देखो - देखो कोई आ रहा है hindi lyrics.

देखो कोई आ रहा है Publisher- Stephan Palekar Song Lyrics

देखो कोई आ रहा है...

देखो कोई आ रहा है
कैसा जलवा मसीह आ रहा है
आंखें अपनी उठाकर तो देखो
कैसी शान से मसीह आ रहा है

वह भी कैसी सवारी है देखो
आसमां की बेदारी तो देखो
बाजे बजते हैं, दूत गाते हैं
देखो दूल्हा चला आ रहा है

अब नहीं है वह कांटों का शेहरा
वो तो पहने है महिमा का शेहरा
कैसी प्यारी है ये उसकी दुल्हन
जिसको लेने मसीह आ रहा है

यह दुनिया हमारी मिटेगी
एक नई दुनिया फिर से बनेगी
सब नया होगा, जग नया होगा
न्याय करने मसीह आ रहा है