
पहाड़ों को कह दो उखड़ जाओ...
पहाड़ों को कह दो उखड़ जाओ
मेरा यीशु आ गया है
हालातों को कह दो सुधर जाओ
मेरा यीशु आ गया है
दिवाने यीशु के डरते कहाँ है
मारोगे तो भी ये मरते कहाँ है
आग की भट्टी में डालोगे तो भी
यीशु है साथ तो जलते कहाँ है
अंगारों को कह दो पिघल जाओ
मेरा यीशु आ गया है
जंजीरें पाँव में कब तक पड़ी हैं
मुश्किलातें भी कब तक बनीं हैं
कब तक ये राहों को रोके रहेगी
यरीहो बन के जो राह में खड़ी है
दीवारों को कह दो बिखर जाओ
मेरा यीशु आ गया है
लहरें समुन्दर की जब तक उठेंगी
तुमको कभी भी डुबा न सकेगी
मौत के सायें में चाहे रहे तू
मौत भी तुझको मिटा ना सकेगी
सब लहरों को कह दो उतर जाओ
मेरा यीशु आ गया है