Tu Mahaan Hai, Meharabaan Hai Lyrics | नाम को तेरे अपनी हथेली पर मैने खोद रखा है Hindi Lyrics.

तु महान है, मेहरबान है, मेरी जान है Song Lyrics

तु महान है...

तु महान है, मेहरबान है, मेरी जान है– यीशु
तु अजीम है, तु कलीम है, तु कुदुस है, यीशु…

कोरस:
नाम को तेरे, अपनी हथेली
पर मैने खोद रखा है।
सूरत को तेरी, इसी हथेली
पर मैने खोद रखा है

क्या तु ओ, लुकटी नही जो
आग से मैल निकाली - 2
खून बहाकर, जान लुटाकर
मेरा फिदिया दिया है - 2
मै जो हूं सो हूं, मेरा नाम है - 4

रखूँगा आंख की, पुतली की मानिंद
सम्भालकर तुझे - 2
साया मेरा साथ रहेगा
ये मैने वादा किया है - 2
मै जो हूँ सो हुँ, मेरा नाम है - 4

आंच न आने दूंगा तुझ पर
गर मेरी राह पर चले तु - 2
मौत के साया कि वादि से
तुझको गुजार लिया है - 2
मै जो हूँ सो हूँ, मेरा नाम है - 4