Chale Ho Tum Khuda Ke Saath Raasta Sukada Hai | चले हो तुम खुदा के साथ Lyrics In Hindi.

चले हो तुम खुदा के साथ Song Lyrics

चले हो तुम खुदा के साथ...

चले हो तुम खुदा के साथ
रास्ता सुकड़ा है
खुदा का थामे रखना हाथ
रास्ता सुकड़ा है
आओ थामे यीशु का हाथ
'हालेलुय्याह'⁴

बहुतेरे आएंगे, कहेंगे हम तुम्हारे हैं
खुदा की बात तुम सुनना, रास्ता सुकड़ा है
चलो-चले यीशु के साथ
आओ थामे येशु का हाथ
'हालेलुय्याह'⁴

खुदा का रूह सिखाएगा, खुदा का रूह बताएगा
खुदा की रूह की सुनना बाता, रास्ता सुकड़ा है
चलो चले यीशु के साथ
आओ थामें येशु का हाथ
'हालेलुयाह'⁴

खुदा की बरकत तुम पर हो
मसीह की रहमत तुम पर हो
दुवाएं जन्नत की ले लो, रास्ता सुकड़ा है
चलो-चले यीशु के साथ
आओ थामे यीशु का हाथ
'हालेलुय्याह'⁴