jeevan ka paani pilaane Hindi Lyrics | जीवन का पानी पिलाने जीवन का राजा है आया

जीवन जीवन का पानी पिलाने Song Lyrics
जीवन जीवन का पानी पिलाने

जीवन का पानी पिलाने...

ला..ल..ला… ला..ल..ला… ला..ल..ला… ला..ल..ला…

जीवन, जीवन, जीवन का पानी पिलाने-पिलाने
जीवन का राजा है आया वो आया-आया
कुंदन - कुंदन - कुंदन सा हमको बनाने-बनाने
जीवन का राजा है आया वो आया-आया-2

1. शोला भी तु, शबनम् भी तु, नबियों की आशा भी तु
राहबर भी तु, मंजिल भी तु, अंबर की भाषा भी तु
राजन् - राजन् राजा को, प्रजा में लाने - में लाने
जीवन का राजा है आया वो आया-आया-2

2. यीशु में तु, उतरा खुदा- पापी को देने नजात
तेरा लहू, यीशु मसीह - हर एक को देता हयात
गुंजन - गुंजन भौरे को गुंजन सिखाने - सिखाने
जीवन का राजा है आया वो आया-आया-2

3. दरवाजा तु, चरवाहा तु जीवन की रोटी भी तु
सच्चाई तु, भलाई तु, राहों की ज्योति भी तु
चंदन - चंदन, चंदन को खुशबू दिलाने-दिलाने
जीवन का राजा है आया-आया-आया-आया-2