Subahon Savere Aankh Khulee To Yeeshu tha lyrics | सुबहों सवेरे आँख खुली तो यीशु था Hindi Lyrics.

सुबहों सवेरे आँख खुली तो, यीशु था Song Lyrics

सुबहों सवेरे आँख खुली तो...

सुबहों सवेरे आँख खुली तो, यीशु था
मीठी नींद के, गहराइयों में, यीशु था

अब्राहम इसहाक याकूब का, जिंदा खुदा
मूसा की जलती झाड़ी में, यीशु था x2
चलते, फिरते, बैठते, उठते- यीशु था
तनहाइयों में, दुखों मे भी यीशु था

उसकी आंखे, आग के शोला कि.. मानिंद
शद्रक मेशक कि भट्ठी मे यीशु था
आग और रूह से, बपतिस्मा जो, देता था x2
एक सौ बीस पे, रूह में उतरा, यीशु था

पाप सभी के, जिसने उठाए, शुली पर
मेरा आका मेरा मुनजित, यीशु था
मौत के साया कि वादि में, साथ हु मै कहने
वाला, तुझको मुझको, यीशु था