
वो कौन है...
वो कौन है-2, कुँवारी के घर आए
पापी को रास्ता बनाए
शाहों का शाह कहलाए, प्यासे को जल पिलाए
वो यीशु है, मेरा यीशु है - 2
रोटी को दे जो बरकत, हजारों को रजाएं
पानी को दे जो बरकत, गलीली मय कहलाए -2
वो कौन है-2,
औरत को आन उठाए, पापी से प्यार बढ़ाए -2
शाहों का शाह कहलाए
सूली पर जो चढ़ाए, उनको भी माफ कर दे
पापों का बोझ उठाकर, खाता ही साफ कर दे
वो कौन है-2
नईया को पार लगाए, तुफानों को थमाए
शाहों का शाह कहलाए
ये मौत और कब क्या है, जब चाहे इन को ढाए
धरती अंबर का मालिक, और खालिक भी कहलाए
वो कौन है - 2
जो अपना खून बहाए, जो मौत को मौत दिलाए
शाहों का शाह कहलाए