Yahi Dua Hai Rakh Lahu Ke Neeche Lyrics | रख लहू के नीचे Ernest mall Christian song lyrics.

रख लहू के नीचे - यीशु भजन लिरिक्स | Jesus Song Lyrics
रख लहू के नीचे Jesus song lyrics Image

रख लहू के नीचे...

यहि दूवा है, रख लहू के नीचे
यही सदा है, रख लहू के नीचे
नजात-ए-हींदे, रख लहु के नीचे,
खुदा के बर्रे रख लहू के नीचे -4

लहु के नीचे-नीचे, यीशु के पीछे-पीछे
पवित्र आत्मा के संग, मसीह के पीछे-पीछे
यही है आशा अपनी, यीशु का चेहरा देखे
मोहब्बत से भरा वो, खुदा का बर्रा देखे
रख लहू के नीचे -4

लहू ये पवित्र यहोवा का है,
लहू ये खुदानंद मसीहा का है
लहु ही में शक्ति, मसीह का मस्सा है -2
खुदा के बर्रे रख लहू के नीचे -4
लहू के नीचे

लहू को पुकारे, लहू से धुले
लहू की हिफाजत, में चलते चले -2
लहू से मोहब्बत की, कलियाँ खिले -2
खुदा के बारें (कोरस)

लहू ही गुनाहों को देता मिटा
लहू ही बिमारों को देता शिफा -2
लहू ही यहोवा से, देता मिला -2
खुदा के बरे (कोरस)