
यहोवा जिंदा खुदा...
"यहोवा - यहोवा - यहोवा"²
यहोवा जिंदा खुदा, वो हमारा बादशाह
जो मसीह में मुजस्सम हुआ, यहोवा…
यहोवा शामा भी तु, जो रहता साथ-साथ-2
यहोवा राफा भी तू, मेरा चौपान साथ-साथ
जो भी मांगेगे, वही मिल जाएगा
जो भी ढूंढ़ेगे, वही पाएगे
खटखटाएँ तो खुल जाएगा -2
"यहोवा - यहोवा - यहोवा"²
ऐ पाक यहोवा निस्सी, तु झण्डा कौम का -2
ऐ पाक यहोवा राफा, तु शाफ़ी कौम का
तेरे पिछे चले और शक ना करे
बल्कि रखे इमान, हे मसीह मेहरबान -2
जो भी चाहे हो जाएगा
"यहोवा - यहोवा - यहोवा"²
तु हे यहोवा यिरे, जो मुहैया करता है -2
तु है यहोवा शालोम, जो तसल्ली देता है
तुने बेटा दिया, सबको माफ किया
नया जन्म दिया। रूह से भर दिया - 2
आज शैतान झुक जाएगा
"यहोवा - यहोवा - यहोवा"²