Zinda Lahu Zinda Lahu Lyrics | Ernest Mall जिंदा लहू जिंदा लहू Ke Lyrics.

जिंदा लहू Jesus Song Lyrics
जिंदा लहू - Song Image

जिंदा लहू जिंदा लहू..

जिंदा लहू -8
सब कुछ होता है, लहू जब धोता है
यीशु मसीह तेरा लहू-2, तन-मन धोता है
सब कुछ होता है, लहू जब धोता है,

1.बिमारियां छोड़ जाती है
कमजोरियां मुंह छिपाती है-2
हड्डियों में जान आ जाती है -2
दिल को सुकून होता है
सब कुछ होता है, लहू जब धोता है
यीशु मसीह तेरा लहू - 2, तन मन धोता है

2.धागे ताबिज दम तोड़ते है
यीशु के नाम में छोड़ते हैं-2
रूह - ए - खुदा आ जाता है-2
यीशु - यीशु होता है
सब कुछ होता है, लहू जब धोता है
यीशु मसीह तेरा लहू - 2, तन मन धोता है

3.खुन-ए-मसीहा आला दवा
इससे मिले हर मरज की सिफा -2
खाए बदन और पीए लहू -2
काहे को रोता है
सब कुछ होता है लहू जब धोता है
यीशु मसीह तेरा लहू - 2, तन मन धोता है