
बाप ने भेजा मुझकों..
बाप ने भेजा मुझको, भेजता हूँ तुमको -2
जैसे मैं था वैसे हो तुम-2 "कहता हूँ तुमको"
जाओ मेरे भाइयों, जाओ मेरी बहनों - बहनों-बहनों
1. आंखे मेरी तुम, सांसे मेरी तुम-2
सुंदर है ये कदम, तुम्हारे- सुंदर है ये कदम-2
जाओ मेरी बहनों -2
2. रूहे बचाओ, मुर्दे जिलाओ -2
खुश खबरी फैलाओ तुम, खुश खबरी फैलाओ-2
जाओ मेरी बहनों -2
3. खौफ न खाना, मत घबराना -2
दुश्मन पर गालिब हो तुम, दुश्मन पर गालिब-2
जाओ मेरी बहनों -2
जाओ मेरे बच्चों- जाओ मेरी बच्चियों