Mujhe Apane Lahoo Ka Rang De | मुझे अपने लहू का रंग दे Ernest Mall Lyrics.

मुझे अपने लहू का रंग दे दे - Jesus Song Lyrics
मुझे अपने लहू का रंग दे दे - Song Image

मुझे अपने लहू का रंग दे..

मुझे अपने लहू का रंग दे दे
कोई रंग तो हो मेरे जीने में -2
तेरा खून चले मेरी रग-रग में -2
तेरा दिल धड़‌के मेरे सीने में
मुझे अपने लहू का रंग दे-दे…

1. मेरे जिस्म में जब तक जान रहे
मेरे लब पे तेरा नाम रहे
दिल तेरा मस्कन बन जाए
यूं फिर वो बे- इल्ज़ाम रहे
मुझे अपने लहू का रंग दे-दे…

2. मेरी जान भी यूं तो मेरी नहीं
ये मुझ पे तेरा एहसान है -2
अब जिंदा रहूं मैं तेरे लिए
मेरे दिल में, बस ये अरमान है
मुझे अपने लहू का रंग दे-दे…

3. जब छोड़ के दुनिया जाऊं मैं
मंजिल पर तुझको पाऊं मैं -2
मुझको अगर एक इशारा हो
सौ जान भी अपनी लुटाऊँ मैं
मुझे अपने लहू का रंग दे-दे…

4. जीने का राज़ है मरने में
मर कर तुने समझाया है -2
तेरे जी उठने की निस्बत से
अब मौत फक्त एक साया है
मुझे अपने लहू का रंग दे-दे…