Rahun Hazooree Mein Teri Lyrics | रहूं हजूरी में तेरी Ernest Mall Song Lyrics.

रहूं हजूरी में तेरी - Jesus Song Lyrics
रहूं हजूरी में तेरी - Song Image, Ernest mall Christian song, jesussonglyrics

रहूं हजूरी में तेरी...

(कोरस)
रहूं हजूरी में तेरी, रूह में तेरे जीता रहूं -2
तेरे लहू से धूलता रहू -2
जीऊं मैं तेरे लिए यीशु -3

1. भर मुझे मैं आता हूँ, दामन को फैलाता हूं
जीऊं मैं तेरे लिए यीशु -3

2. नाम को तेरे फैलाऊं, गाऊं बजाऊं लहराऊं -2
यहोवा निस्सी का झण्डा
जीऊं मैं तेरे लिए यीशु -3

3. तेरा घर है, घर मेरा, तेरा दर है-दर मेरा -2
तेरा सब कुछ है मेरा
जीऊं मैं तेरे लिए यीशु -2

4. बेटा तेरा कहलाऊं, अपनी खुदी को ठुकराऊं -2
उस रब्ब घर को है लौटा
जीऊं मैं तेरे लिए यीशु -2