आ रहा है, आ रहा है मेरा चमत्कार आ रहा है | Aa Raha Hai Mera Chamatkaar Lyrics.

मेरा चमत्कार आ रहा है Lyrics
मेरा चमत्कार आ रहा है Song Image

मेरा चमत्कार आ रहा है Hindi Lyrics

आ रहा है, आ रहा है,
मेरा चमत्कार आ रहा है

1. लंगड़े जैसे चलने लगे
मेरा आरोग्य आ रहा है

2. एल्लियाह को जैसे रोटी मिली
मेरा आहार आ रहा है

3. अब्राहम को जैसे प्रतिफल मिला
मेरा प्रतिफल आ रहा है

4. युसूफ को जैसे मान मिला
मेरा सम्मान आ रहा है

5. दाऊद ने जैसे विजय पाई
मेरा विजय आ रहा है

6. दानियेल को जैसे छुटकारा मिला
मेरा छुटकारा आ रहा है

7. सुलेमान को जैसे ज्ञान मिला
मेरा ज्ञान भी आ रहा है

Note:- This Song Make And Sing By Other. But We h Have Copyright For Sharing With You So Enjoy And Share With Your Friends And Family."𝕁𝕖𝕤𝕦𝕤 𝕤𝕠𝕟𝕘 𝕝𝕪𝕣𝕚𝕔𝕤"