
अपना दिल खोलो बंद ना करो Lyrics.
अपना दिल खोलो बंद ना करो
आत्मा का रूप धर के
राजा यीशु तेरे पास खड़ा है
हालेलूय्याह…
1. तेरे लिए वो स्वर्ग को छोड़ा
चरणी में जन्म लिया
तेरे लिए वो रोगी बना खुद
तुझको चंगा किया।
हालेलूय्याह…
2. क्या तूने सोचा
क्या तूने बोला
क्या-क्या न पाप किया
फिर भी तू देख ले ये पापी बंदे
यीशु ने प्यार किया।
हालेलूय्याह…