
महिमा महिमा हो तेरी Lyrics
महिमा महिमा हो तेरी
महिमा महिमा हो तेरी (2)
यीशु तेरी महिमा
करता हूँ मैं सर्वदा (2)
महिमा महिमा हो ..
1. तेरे लिये जिऊँगा
तेरे लिये मरूंगा
तेरे लिये यीशु हर दर्द सहूँगा (2)
पर मैं तेरे वचनों को मानता ही रहूँगा (2)
महिमा महिमा हो ..
2. तेरे मार खाने से
तेरे गाड़े जाने से
मौत पर भी विजय पाने से (2)
सबको मिली है नई जिन्दगी (2)
महिमा महिमा हो ..