
मेरा यीशु है कितना महान Lyrics.
मेरा यीशु है कितना महान
उसके जैसा कोई है कहाँ
उसके चरणों में सजदा करू
वो ही तो है मेरा खुदा (2)
हालेलुयाह... (6)
1. तूने बनाई है धरती आसमाँ
अपने एक शब्द के द्वारा
तूने सजाई है चारों ओर दिशा
अपने सामर्थ्य के द्वारा (2)
क्या है इंसान जो तू उसे याद करे
क्या है इंसान जो तू उसे प्यार करे (2)
मेरा यीशु है…
2. तू है पवित्र यहोवा एलशदाय
तू है शालोम यहावो अदोनाय
तेरी इच्छा से तूफान उठे
तेरी आज्ञा से आँधी थम जाए (2)
क्या है इंसान जो तू उसे याद करे
क्या है इंसान जो तू उसे प्यार करे (2)
मेरा यीशु है…