
प्यार करूंगा मैं और ज्यादा..
प्यार करूंगा मैं और ज्यादा तुझ से
आराधना और गहराई से
पूरे मन से आराधना
पूरे बल से प्रेम भी करूँ
आराधना आराधना (2)
1. एबनेजर हो, एबनेजर हो
अब तक तू सहारा मेरा (2)
पूरे मन से..
2. एलरोई एलरोई
याद किया मुझे, धन्यवाद प्रभु (2)
पूरे मन से..
3. यहोवा राफा यहोवा राफा
चंगा किया, धन्यवाद प्रभु (2)
पूरे मन से..
4. यहोवा शालोम, यहोवा शालोम
शान्ति दिया, धन्यवाद प्रभु (2)
पूरे मन से..
5. यहोवा यिरे, यहोवा यिरे
दाता मेरा, धन्यवाद प्रभु (2)
पूरे मन से..