
आज धरती पे आई है नजात Lyrics.
आज धरती पे आई है नजात आओ रल्ल (सब)
खुशियां मनाओ दिन रात
नूर चमका मिटी है काली रात आओ रल्ल (सब)
खुशियां मनाओ दिन रात
आज धरती पे नज़ात आई है
दूतों ने पैगाम दिया खुशी का
जन्म हुआ है आज मसीह का
सारे लोगों का बोझ उठा के
कारण बनेगा सब की खुशी का
दिन आया नयी सौगात,
आओ सब खुशियां मनाओ दिन रात
सब कुछ बनाने वाला खुदावंद
इनसा बन के आया जमी पर
उसके बिना कुछ भी ना रचा है
हैरानी है उसकी कारागरी पर
उसकी रचना है हर एक साथ
आओ सब खुशिया मनाओ दिन रात
अंजाने में हम बिगड़े हुए थे
रब्ब की नजर में उतरे हुए थे
हमको मिलाने आया मसीहा
हम जो खुदा से बिछड़े हुए थे
आज रब से हुई है मुलाकात
आओ सब खुशियां मनाओ दिन रात