आशीषों की बारिश..
आशीषों की बारिश का अब समय यही है
होगी बड़ी बारिश जब आत्मा मडंराए -2
स्वर्ग से तुझ पर आत्मा ऊंडेलेगा
मुरझाए हुए को यीशु फिर से जीलाएगा -2
यही समय है तेरे दुख आनंद में बदल जाए
यही समय है चिंता और आंसू मिट जाए -2
पहली वर्षा पिछली वर्षा को भी बरसाएगा
सूखे हुए तेरे जीवन को फलों से भर देगा -2
तेरे बंजर भूमि को वो फल वन करेगा
तेरे हाथों के सारे कामों को आशीषीत करेगा -2
यही समय है तेरे दुख आनंद में बदल जाए
यही समय है चिंता और आंसू मिट जाए -2
यही समय जंगल सारे उपजाऊ खेत बन जाएंगे
यही समय निर्जल देशों में नदियां बहने लगेंगी -2
सपनों और दर्शनों से येशु बातें करेगा
भविष्य वक्ता बनाकर तुझको वही प्रकट होगा -2
यही समय है तेरे दुख आनंद में बदल जाए
यही समय है चिंता और आंसू मिट जाए -2
