
दुनिया के कोने-कोने में
दुनिया के कोने-कोने में
गूंज रहा यीशु का नाम
कैसा प्यारा यीशु का नाम
दुनिया में हालेलूय्याह
1. खून की नदिया बह रही थी
सूली से सारे जहां से
बहती नदी में पापों को धो लो
पाओगे तुम शिफा जहां में
2. आसमान के नीचे मनुष्यो के बीच में
कोई दूसरा नाम नहीं है
आत्मा सच्चाई से आराधना स्तुति
कराना हमारा काम है