
जो आग से जवाब दे वो मेरा यहोवा है Lyrics.
जो आग से जवाब दे वो मेरा यहोवा है -3
साथ चले अगवाई करे मेरी लड़ाई यहोवा लड़े -2
समंदर को कर दो भाग दे वो मेरा यहोवा है -2
अद्भुत काम यहोवा करे,
यीशु है पानियों पर जो चले -2
तूफानों को जो डाट दे, वो मेरा यहोवा है
जो आग से जवाब दे वो मेरा…
आग बनाया है उसने मुझे
भस्म करने वाली आग है वो
इतना कोई मेरे पास नहीं
जितना मेरे दिल के पास है वो
मुझ में मैं नहीं अब वो आप है,वो मेरा यहोवा है