
नारे लगाओ और गाओ रे Lyrics.
नारे लगाओ और गाओ रे
झंडा मसीह का फैलाओ रे
हालेलूय्याह, हालेलुय्याह
1. जीवन से उलझा हुआ राही
यीशु के पास तुम आओ रे
गम की ये राहें सब छोड़ो
जिंदगी में अब कुछ जोड़ों
2. लम्बा सफर जिंदगी का
सच्चाई कोई न जाने रे
आंखे उपर को लगाओ
यीशु के पास तुम आओ रे
3. यीशु फिर जी उठा है
पापों का अंत हुआ है
खुशियां वो बांट रहा है
प्रेम की धारा वही है