Prabhu Ka Dhanyavaad Karunga Lyrics | प्रभु का धन्यवाद करूंगा Hindi Lyrics PDF.

प्रभु का धन्यवाद करूंगा Lyrics
प्रभु का धन्यवाद करूंगा Song Image

प्रभु का धन्यवाद करूंगा Lyrics

प्रभु का धन्यवाद करूंगा
उसकी संगति में सदा रहूंगा
साथ चलूंगा मैं जय जरूर पाउंगा

1. न देगी मुझे दुनिया कभी भी
कोई सुख और शांति आराम (2)
मेरे यीशु के साथ धन्य संगति में
सदा मिलती खुशी मुझको (2)

2. मेरे जिंदगी के हर परेशानी में
खुल जाता है आशा का द्वार (2)
कभी न डरूंगा, कभी न हटूंगा
चाहे जान भी देना पड़े। (2)

3. कितना अच्छा है वह कितना धन्य है वह
यीशु ही मेरा जीवन का साथी (2)
मेरी जरूरतों को पूरी करता है वह
कोई घटी नहीं मुझको (2)