
सर्वशक्तिमान है मेरा प्रभु Hindi Lyrics.
सर्वशक्तिमान है मेरा प्रभु
संभव है सब कुछ उसके लिए
सारी सृष्टि का रचने वाला
पिता वो मेरा आनंद है।
1. राफा यहोवा देगा शिफा मुझको
शम्मा यहोवा प्रभु है यहां पर
ये प्रभु मेरा प्रभु यीशु वो मेरा आनंद है।
2. शालेम यहोवा मेरा शांतिदाता
निशी यहोवा झण्डा जय का मेरा
ये प्रभु मेरा प्रभु यीशु वो मेरा आनंद है।