
सिय्योन देश हमारा है देश Hindi Lyrics.
सिय्योन देश हमारा है देश
रहते हैं हम परदेश
जायेंगें हम अपने देश
- हालेलूय्याह
1. दुःख जो हमारे यहां
न होंगे फिर वहां
सारे दुःखों का अंत होगा,
दुःख के ये आंसू यीशु पोछेगा।
2. मन न लगाये यहां,
जाना है हमको वहां
यहां के सुखों का अंत होगा,
वहां के सुखों का अंत न होगा।
3. आयेगा यीशु यहां,
ले जायेगा हमको वहां
वादा यीशु का पूरा होगा,
अनंत जीवन हमको मिलेगा।